In Bihar Assembly elections, the campaign is being done for the third phase. On Tuesday, when Bihar Chief Minister Nitish Kumar reached Harlakhi Assembly constituency of Madhubani, he faced opposition. When Nitish was addressing the rally, a piece of stone was thrown at him. Meanwhile, Nitish Kumar's security personnel tried to stop the person, but Nitish Kumar was seen saying let it be thrown, let it be thrown.
बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए धुआंधार प्रचार किया जा रहा है. मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. जब नीतीश रैली को संबोधित कर रहे थे, तब उनपर पत्थर का टुकड़ा फेंका गया. इसी बीच नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नीतीश कुमार कहते नज़र आए कि फेंकने दो, जितना फेंकना है फेंकने दो.
#BiharElection2020 #NitishKumar #oneindiahindi